Thursday, April 17

लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब की तरफ से नवरात्रों के उपलक्ष्य में डांडिया रास का आयोजन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के  लक्ष्मी लेडीज क्लब की तरफ से नवरात्रों के उपलक्ष्य में डांडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को डांडिया रास का नाम दिया गया जिसमें कोरयोग्राफर बिंदिया सूद ने डांडिया रास का आनलाइन मंचन किया।यह कार्यक्रम प्रेसिडेंट नीरू वर्मा की अगवाई में हुआ।इस कार्यक्रम की शुरुवात सेक्रटरी इंदु अरोड़ा ने किया उन्होंने सभी मेंबर्स,चेयरपर्सन तथा एडवांसरी मेंबर्स का स्वागत किया और नवरात्रों के बारे में जानकारी दी।इस मौके के लिए क्लब मेंबर्स रंग-बिरंगे परिधानों में सजे। विभिन्न गुजराती गीतों ढोली तारो, ढोल बाजे…ढोल बाजे, नगाड़े संग ढोल बाजे गीतों पर मेंबर्स ने डांडिया खेला।   समारोह के आरंभ में प्रेसिडेंट नीरू वर्मा ने कार्यक्रम के बारे अवगत कराया और कहा कि क्लब की तरफ से हमेशा ही नवरात्र पर्व को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है पर इस बार कोविड-19 के चलते वर्चुअल ही सही पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी मेंबर्स ने मस्ती की है। नीरू वर्मा ने कहा कि हमे सिर्फ खाने-पीने का उपवास न कर आत्मा की शुद्धिकरण का भी उपवास करना होगा। वहीं कंजक पूजन सिर्फ नौ दिन के लिए ही नहीं अपितु सदैव होना चाहिए। क्लब की चेयरपर्सन रजनी बेक्टर ने सभी को त्योहारी माह की बधाई दी। अंत मे सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सन्मानित किया गया।इस कार्यक्रम की देखरेख ईडब्ल्यू कंपनी द्वारा की गई।प्रीती सोई द्वारा प्रतिभागियों के मेकअप किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com