Saturday, April 26

जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी ने ज्योति जला कर मनाया धार्मिक गायक शिव भारद्वाज जी का जन्मदिन

लुधियाना:न्यूज वेव्स (संजय मिका )- सुप्रसिद्ध भजन गायक शिव भारद्वाज जी का जन्मदिन आज उनके निवास स्थान पर जय मां सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने मिलकर के मां भगवती की ज्योत जलाकर मनाया इस अवसर पर देवेंद्र भारद्वाज जी पवन बॉबी जी महेंद्र जोशी जी बलविंदर मत्ते वाडिया जी विशेष रूप से शामिल हुए और शिव भारद्वाज जी को उनके जन्मदिन की मां भगवती की चुनरी भेद करके बधाइयां दी गई मां भगवती से प्रार्थना की गई कि मां भगवती इसी प्रकार से शिव भारद्वाज जी को चिरंजीवी यशस्वी करें और उनकी ख्याति विश्व में फैले सुनील रावत जी ने कहा कि हम सभी इसी प्रकार से सभी कलाकारों का जन्म दिवस मां भगवती की ज्योत जलाकर मनाते हैं इस शुभ अवसर पर जलपान की व्यवस्था भी की गई और शिव भारद्वाज जी ने आए हुए भक्तों का अभिवादन किया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com