Thursday, April 17

कांग्रेस सरकार ने किसान विरोधी बिल रद्द किसान हितों की रक्षा की दोहराई वचनबद्धता : लीना टपारिया

  • कहा,अकाली दल व आप किसानों विरोधी कानूनों का विरोध कर भाजपा के साथ खेल रहे हैं फ्रैंडली मैच 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-महिला कांग्रेस ने किसान हितों की रक्षा के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किसानो विरोधी बिलों को विधानसभा में रद्द करने की प्रंशसा करते हुए कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का एतिहासिक फैसला किसानों की बर्बादी रोकने में मददगार साबित होगा। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने कांग्रेस की नितियों को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि विधानसभा में किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने की निति से बौखलाए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप मुखिया अरविन्द्र केजरीवाल किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने की आलोचना कर रहे हैं। पंजाब विधानसभा में केंद्र सरकार की तरफ से पारित किसानों विरोधी कानूनों पर हो हल्ला मचा रहे आप नेताओं की केजरीवाल की तरफ से किसान हितों में रद्द किए कानूनों के विरोध में दिए बयान पर खामोशी धारण करने पर चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा में किसान वोट बचाने के लिए कानून रद्द करने का सर्मथन करने वाले विधायक बताएं कि वे केजरीवाल के साथ हैं या फिर राज्य के किसानों के साथ हैं। महिला नेत्री ने कहा कि केजरीवाल का कानून रद्द करने के खिलाफ बयान व अकाली दल मु्खिया बादल परिवार की बहू व केन्द्रीय मंत्री पहले तो पहले किसान विरोधी कानूनो के आर्डीनैंस पर दस्तखत करती है और किसानों के प्रबल विरोध पर मजबूरीवश भाजपा के साथ फ्रैंडली मैच खेलते हुए राजनितिक साख बचाने के लिए त्यागपत्र अकाली दल राजनितिक ड्रामा करता है। ठीक इसी तरह आप के विधायक किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने के लिए पंजाब में सर्मथन करते हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल किसान विरोधी बिलों को रद्द करने की निंदा कर किसान विरोधी कानूनों के मामले में भाजपा के साथ फ्रैंडली मैच का संकेत देते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com