Thursday, April 17

मुख्यमंत्री की ओर से विधान सभा में पेश किसान हितैषी बिल से कांग्रेसियों में खुशी

– कांग्रेस जिला प्रधान अश्वनी शर्मा व कौंसलर सन्नी भल्ला ने मुंह मीठा करवा अपनी खुशी का इजहार किया 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से विधानसभा में आज पेश किए गए किसान हितेषी बिल पर कांग्रेसियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए बिल पर कुछ कांग्रेसियों ने भंगडे़ डालकर तो कईं जगह पर मिठाई से मुंह मीठा कर अपनी खुशी का इजहार किया गया। उधम सिंह नगर में कांग्रेस के जिला प्रधान अश्वनी शर्मा व कौंसलर सन्नी भल्ला ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवा अपनी खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर अश्वनी शर्मा व सन्नी भल्ला ने संयुक्त रुप से कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह पंजाब के हितों के असली रक्षक हैं। इस क्रम में, किसान व्यापार व वाणिज्य की विशेष व्यवस्थाएं और पंजाब संशोधन कानून बिल; जरूरी चीजों की विशेष व्यवस्था व पंजाब संशोधन कानून और मूल्य एश्योरेंस व फार्म सेवाएं बिल राज्य के किसानों के हितों को सुरक्षित करने में मील का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर मनीश शाह, अमित चौधरी, अमित गर्ग, चैरी आहलूवालिया, करन, राहुल व अन्य मौजूद थे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com