लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- महक डांस स्टूडियो ने नवरात्र के अवसर पर गोबिद गोधाम में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया। स्टूडियो की छह छोटी बच्चियों और महिलाओं ने एक जैसे परिधान पहन ‘छबीलो’ गीत पर डांस किया और डांडिया भी खेला। डांडिया खेल की पांच मिनट की प्रस्तुति में पूरा का पूरा माहौल गुजराती रंग में रंगा दिखा। पहले एक ग्रुप ने प्रस्तुति दी, इसके बाद सभी ने अलग-अलग गीतों पर डांडिया खेला। डांस स्टूडियो की प्रमुख महक मुंजाल ने कहा कि हर साल नवरात्र पर स्टूडियो के बच्चों की ओर से डांडिया खेला जाता है। इस नवरात्र में भी यह डांडिया परफार्मेंस तैयार कराई गई, पर कोरोना महामारी को देखते हुए भाग लेने वालों की संख्या कम ही रही। डांडिया की यह कोरियोग्राफी बहुत ही कम दिनों में तैयार करवाई गई है, जिसमें सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया है।
Related Posts
- 
				
				लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
- 
				
				  आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
- 
				
				भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन
 
					 
						
		 
					