- पंजाब के कई विधायकों को साथ लेकर पहुचे
लुधियाना (संजय मिका)-आज पंजाब विधानसभा में केन्द्र सरकार की तरफ लगाए गए किसान विरोधी बिल को रद्द किया गया वो रद्द किए बिल की प्रतियां लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के साथ लुधियाना पूर्वी हल्के के विधायक श्री संजय तलवाड और पंजाब के कई विधायक पंजाब के राज्यपाल की कोठी प्रतिया देने पहुंचे ।