- “धूणा तेरे ही नाम दा लाया एथे आजा पोणाहारिया “बाबा चड के मोर ते आजा तेनू याद करदे हा “: संजय गुप्ता
लुधियाना ( रिशव, आयुष )- श्री पंचमुखी बाला जी महोत्सव कमेटी की और से माँ के पावन नवरात्रों के उपलक्ष्य में अखंड ज्योति और प्रतिदिन चोकी का आयोजन बाबा संजय गुप्ता जी की अध्यक्षता में श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर दुर्गा पूरी हैवोवाल में किया जा रहा है इसी ॠखला में बाबा बालक नाथ जी की चोकी का आयोजन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से किया गया मंदिर कमेटी के सदस्य प: भूपेन्द्र जी, गुलशन सेठी, योगराज शर्मा,मनमोहन जैन,राज कुमार गोयल, राहुल नागपाल ने बाबा जी का पूजन किया चोकी में बाबा जी का गुणगान भगत जीत लाल भजन मंडली जम्मू कालोनी से कुमार शिवम ने अपने सभी साथियों सहित बहुत सुन्दर भजनों द्वारा किया गया बाबा संजय गुप्ता ने बताया कि सिद्द योगी पोणाहारी बाबा जी कलियुग में साक्षात् अवतार है जो अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं कमेटी द्वारा भगत कुमार शिवम को पगडी और शाल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अनीता गुप्ता, गीता गुप्ता, गुलशन, हरीश, सोनिया, अनिल लवपरित बिट्टू, बलविंदर क्लेर मनी आदि ने अपनी हाजिरी लगाई ।