- सरस्वती सोसाइटी लोक हित के कार्य करती रहेगी सुनील रावत
लुधियाना (सचिन, रिशव) जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी की तरफ से बैंक कालोनी में संजीव एकलव्य और कुलदीप नेगी की अध्यक्षता में जरूरतमंदों को राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महंत सुनील रावत जी विशेष रूप से शामिल हुए श्री संजीव एकलव्य और कुलदीप नेगी के कहाः कि जरूरतमंद के मुह में निवाला डालना हज़ारों तीर्थों के बराबर है हम बहुत भाग्यशाली है जो हमारो हाथो से पुण्य का काम हो रहा है महंत रावत जी ने कहा कि हमारी सोसाइटी एसे लोक सेवा के काम करती रहेगी श्री रावत जी ने सभी आए हुए महानुभावों का धन्यवाद किया