Friday, March 21

आर्टिस्ट दमन वोहरा द्वारा लगाई गई प्री दीपावली आर्ट एग्ज़िबिशन का पार्षद ममता आशु ने किया उद्धघाटन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित एटमॉस्फियर गैलरी में आर्टिस्ट दमन वोहरा की तरफ़ से प्री-दीपावली आर्ट एग्ज़िबिशन की शुरुआत की गई । एग्ज़िबिशन का उद्धघाटन कांग्रेस पार्षद ममता आशु और पार्षद सन्नी भल्ला द्वारा द्वारा  किया गया । यह एग्ज़िबिशन लुधियाना वासियों के लिए दीपावली तक सुबह 12 बजे से शाम 6  तक शॉपिंग के लिए ओपन रहेगी ।एग्ज़िबिशन मैं आर्टिस्ट दमन वोहरा की तरफ़ से  24 कैरेट गोल्ड , नेल आर्ट, वाटर कलर, स्पिरिचूऐलिटी और ऐब्स्ट्रैक्ट पेंटिंज़ उपलब्ध रहेंगी।आर्टिस्ट दमन वोहरा ने बताया कि मेरा यह एग्ज़िबिशन लगाने का यही मकसद है ताकि अपना टैलेंट में सब के सामने लेकर आऊं और आज कल के युथ इंस्पिरेशन लेकर वो भी कुछ कर सके।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com