Thursday, April 24

राजस्थान में पुजारी के हत्यारों को सख्त सजा दी जाए, नहीं तो संघर्ष करने को मजबूर हो गए हिंदू संगठन: बिट्टू गुंबर

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- राजस्थान में एक पुजारी को जिंदा जलाकर हत्या करने को लेकर हिंदू धार्मिक संगठनों में भारी रोष है। जिसे लेकर शिव वेलफेयर सोसाइटी की एक हंगामी बैठक प्रधान बिट्टू गुम्बर की अध्यक्षता में हुई। जहां उन्होंने सरकार को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और उन्हें बीच चौराहे फांसी दी जाए, नहीं तो हिंदू संगठन संघर्ष को मजबूर होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए  सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर, कमल शर्मा और अंकुश कुमार ने कहा कि पुजारी के साथ हुए इस निर्मम अपराध को हिंदू समाज सहने नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और उन्हें सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले में जल्द से जल्द दोषियों को सजा ना मिली, तो हिंदू समाज संघर्ष करने को मजबूर होगा और वह सभी हिंदू संगठनों को आह्वान करते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में वे धरना-प्रदर्शन करें और मंदिरों के बाहर भूख हड़ताल पर बैठें। बैठक में संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com