Thursday, April 24

महिला कांग्रेस ने पीएम मोदी व योगी को पोस्टकार्ड भेज मनीषा व अन्य रेप पीडि़तो के लिए मांगा न्याय

  • पीडि़ता  के हत्यारों को सजा दिलवाने की बजाय पीडि़ता  को बदनाम कर रही योगी व मोदी सरकार : लीना टपारिया

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-महिला कांग्रेस लुधियाना ने अध्यक्ष लीना टपारिया की अध्यक्षता में नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड भेजकर देश व खासकर यूपी में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ अनोखे ढग़ से विरोध जताया । महिला कांग्रेस लुधियाना ने अध्यक्ष लीना टपारिया ने मोदी अ योगी आदित्यनाथ को भेजे पोस्टकार्डो की जानकारी देते हुए कहा कि महिला काग्रेस की पंजाब,जिला,ब्लाक व वार्ड स्तर की हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने पोस्टकार्ड अपनी तरफ से अपना नाम और पता लिखकर, डाक टिकट लगाकर मोदी व योगी को पोस्टकार्ड भेजकर मनीषा की गैगरेप के बाद हत्या करने वाले दरिदों को फांसी की सजा देने की मांग की । टपारिया ने कहा कि योगी सरकार आरोपियो पर कारवाई की बजाय उनका बचाव कर रही है वही पीडिता को न्याय दिलाना तो दूर की बात है वो तो उसे बदनाम करने पर तुली है जो कि सरासर न्याय के साथ साथ घोर पाप है ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com