Friday, March 21

सेहत विभाग की स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर मिलने के बाद ही स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा-शिक्षा मंत्री विजयइन्द्र सिंगला

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना से वेब कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा है कि कोरोना बवायरस के चलते बंद स्कूलों को खोलने से पहले सेहट विभाग को SOP  तैयार करने को बोला गया है और SOP  तैयार होने के बाद ही उन्हें बच्चों के माता-पिता व छात्रों को अच्छी तरह से समझाने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा यदि कोई छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता है तो वह ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए  आजाद होगा। किसी भी छात्र की अटेंडेंस कम नहीं की जाएगी। इसी तरह किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को धिक्कार रही है। जिस प्रकार इन्होंने आज व्यवहार किया और किसानों के साथ बैठक को बेमानी बनाया। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल  पर भी निशाना साधा और कहा कि हरसिमरत उक्त कानून बनने से पहले ऑर्डिनेंस लाने और उसे संसद से पास करवाने तक बराबर की जिम्मेदार हैं। जबकि बीते दिनों लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर दिए गए बयान से अज्ञानता प्रकट करते हुए उन्होंने उसे बिट्टू का निजी विचार बताया। उन्होंने कहा कि सिद्धू हमारे सम्मानीय विधायक हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com