- हिंदू नेताओं ने ध्वस्त किए मंदिर पुर्णनिर्माण की मांग को लेकर बम बम भोले के जयघोष किया रोष प्रदर्शन
- सरकारी अधिकारी सिर्फ हिंदू मंदिर यां धांर्मीक स्थल को निशाना बना कर हिंदू धर्म से कर रहे खिलवाड़
- राजीव टंडन-वीरवार को लुधियाना ईस्ट के विधायक संजय तलवाड़ से मिलेगा हिंदू संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-नजायज कब्जे हटाने की आड़ में लुधियाना के सैक्टर 38 में गलाडा द्वारा 40 से निर्मित शिव मंदिर जिसमें बजरंग बली,शनि देवी जी की प्रतिमाए स्थापित थी , को बिना किसी कारण धवस्त करने के विरोध में शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के नेतृत्व में हिंदू संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारीयो ने रोष मार्च निकाला तथा डिप्टी कमीशनर लुधियाना को ज्ञापन सौंप कर मंदिर के पुर्णनिर्माण की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते तथा बम बम भोले के जयघोष के बीच मंदिर में हिंदू देवी देवताओं की मुर्तिया खंडित करने पर गलाडा प्रशासन के आरोपी अधिकारियों को खिलाफ भदस की धारा 295 ए के तहत कार्यवाही की मांग की गई,कार्यवाही न होने पर चक्का जाम के चेतावनी दी गई। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई शिव सेना पंजाब के अमित कौंडल,अश्वनी चोपड़ा,सुमित जसूजा व युथ चेयरमैन भानूप्रताप ने की। इस मौके पर हिन्दू संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजीव टंडन अमर टक्कर व सन्दीप थापर शिव सेना पंजाब के चेयरमैन प्रिंस शर्मा,अजय मिश्रा,प्रदेश महासचिव रितेश राजा,जिला अध्यक्ष अरविंदर वालिया,हिम्मत ठाकुर,नीरज भारद्वाज,परमजीत आजाद,रोहित जोशी,राजीव अरोड़ा,अरुण बंटी,डा.राजिंदर चौधरी,गौरव वर्मा,रोहित वर्मा,रवि वर्मा,रोहित भटिया मोहित अवस्थी,पंडित दूधनाथ,विजय कुमार,कहानीया लाल व प्रिंस जैन,यूथ अध्यक्ष विनय भारती,जतिंदर सोनू,संजीव सैनी की उपस्थिति में राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन ने बताया कि मंदिर 40 साल से बना है तथा इसमें विधीवत पूजा विदान से भगवान भोले नाथ,मां पावर्ती जी,बजरंग बली, श्री शनिदेव महाराज,भैरो बाबा व भगवान भोलेनाथ प्रतीक शिव लिंग स्थापित किए गए थे। उन्होंने प्रशासन को कहा कि लुधियाना में कई धार्मिक स्थान सरकारी जमीन पर ही बने तो निशाने पर सिर्फ हिंदू समाज के धार्मिक स्थल क्यों? टंडन ने कहा कि क्या प्रशासन हमें अहसास करवाना चाहता है कि हम दोयम दर्जे के नागरिक है। 2015 में भी न्यू प्रेम नगर में नगर निगम ने मां चिंतपुर्णी का मंदिर तोड़ दिया था जिसकी लड़ाई लड़़ समाज ने वापिस हासिल किया तथा वहां पर श्री दक्षिणेश्वरी महादेव मंदिर का निर्माण किया गया है। श्री टंडन ने बताया कि उनकी लुधियाना ईस्ट के विधायक संजय तलवाड़ से बात हुई है जिनको वीरवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि विधायक साहिब ने आश्वासन दिया कि मामला उनके ध्यान में है तथा मंदिर को जगह दिलाए जाने के लिए जो व्यवस्था करनी अवश्यक होगा,वो पूरा करेंगे। मंदिर तोड़े जाने की घटना पर तलवाड़ ने दुख का प्रकटावा करते कहा कि वो समाज के साथ है तथा पूरा न्याय दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि जहां मंदिर तोड़ा गया है वहां पर पुर्णनिर्माण करवाया जाए नही तो हिंदू समाज न्याय के सडक़ो पर उतर कर प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।