- युवा पीढ़ी का धर्म के काम में अच्छा योगदान : के के सुरी
लुधियाना (रिशव) -धार्मिक गायक विकास राजपूत ने अपना नया भजन “गणपति बप्पा मोरिया” का विमोचन कांग्रेस नेता के के सुरी के कार्यालय कल्याण नगर में किया गया प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने गणपति जी का उद्घोष करके भजन रिलीज किया व्यापार सेल के चेयरमैन
के के सुरी ने कहा कि युवा पीढ़ी आज के युग में धार्मिक कार्यो में अच्छा योगदान भजनों के माध्यम से दे रही हैं इस अवसर पर रोकी चनोरिया , ललित सुरी ,राकेश मल्होत्रा ,दविंदर सिंह,उपस्थित थे कुमार संजीव ने सबका स्वागत किया ।