- हिन्दू न्याय पीठ ने दीवान टोडर मल की जीवनी पर शुरू की प्रतियोगिता
- विजेता स्टूडेंट्स को मिलेगी पुरे साल की कॉपी किताबें
- दीवान टोडरमल की जीवनी से सीख लेते हुए युवाओं को देश,समाज व धर्म के हित में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए : डंग
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-संगठन हिन्दू न्याय पीठ द्वारा लोगों को दीवान टोडरमल सेवा रसोई के माध्यम से 10 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका आयोजन प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में 5 अगस्त से किया जा रहा है।इसके चलते दीवान टोडरमल सेवा रसोई में तनेजा परिवार के जतिंदर तनेजा ने कहीं बाहर न जाकर दीवान टोडरमल सेवा रसोई में सेवा कर बेटी का जन्म दिन मनाया। प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि जतिंदर तनेजा की बेटी इशिका तनेजा के जन्म दिन के अवसर पर तनेजा परिवार द्वारा यह सेवा दी गई है इस अवसर पर संगठन द्वारा केक काट कर जन्म दिन की इशिका तनेजा को शुभकामनाएं दी गई। प्रवक्ता प्रवीण डंग ने इस अवसर पर कहा कि दीवान टोडरमल ने हिन्दू सिख भाईचारे के लिए एक अनोखी मिसाल दी है गुरु प्रति उनकी सेवा और कुर्बानी अदभुत है और उनकी जीवनी बारे बात करना सूर्य को दिया दिखाने के बराबर है सही अर्थों में कहा जाए तो दीवान टोडरमल इतिहास के पन्नों में सदैव अमर रहेंगे उन्होंने कहा कि दीवान टोडरमल ने जिस तरह धर्म प्रति अपने कर्तव्य का पालन किया है उसी तरह हमारी युवा पीढ़ी को भी अपने धर्म प्रति अटल रहना चाहिए।प्रवीण डंग ने कहा कि संगठन दीवान टोडरमल की जीवनी पर इसी माह से एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है जिसमें कक्षा एक से बाहरवीं तक के बच्चे भाग ले सकते है और दीवान टोडरमल की जीवनी पर हमें व्हाट्सप्प नंबर 92561-09700 पर वीडियो बना कर भेजे और भेजी गई वीडियो का संत समाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों का चुनाव किया जाएगा और उन प्रतियोगियों में एक विजेता प्रतियोगी का चुनाव ड्रा के माध्यम से किया जाएगा और विजेता स्टूडेंट को दीवान टोडरमल सेवा रसोई की तरफ से पुरे साल की किताबें कापियां दी जाएगी और हर महीने एक विजेता का चुनाव किया जाएगा।इस अवसर पर पंडित राधे श्याम,जतिंदर तनेजा,भूपिंदर बंगा,सुखदेव सिंह सैनी,जगजीत मानक,सचिन बजाज,कृष्ण डंग,मदन लाल डंग,अशोक कुमार और विकास आदि उपस्थित हुए।