Sunday, March 16

लोक इंसाफ पार्टी द्वारा 12 अक्टूबर को अमृतसर में भाजपा राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ का घर घेरा जाएगा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लोक इंसाफ पार्टी द्वारा 12 अक्टूबर को अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरूण चौक के घर का घेराव किया जाएगा। यह ऐलान पार्टी प्रमुख और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने लुधियाना के दुगरी स्थित एक एनजीओ “सेव द लाईफ” की शुरुआत के अवसर पर किया। बैंस ने कहा कि किसानों के हित में पार्टी की ओर से केंद्र में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा के नुमाइंदों का जमीर जगाने हेतु किए जा रहे संघर्ष की श्रृंखला में कल अमृतसर में भाजपा राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ के निवास का घेराव किया जाएगा। केंद्र द्वारा किसानों को एक बार फिर से बातचीत का न्योता देने पर उन्होंने कहा कि पहले 8 अक्टूबर को बातचीत को बुलाया। जिसे किसानों ने कोई हल ना होता देख नकार दिया और अब एक बार फिर से बुलाने की सूचना है। लेकिन समस्या का हल तब तक नहीं होगा जब तक पंजाब और हरियाणा को नए कानूनों से बाहर नहीं किया जाता है। इसी तरह पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल न करने पर उन्होंने कहा कि पहले बठिंडा में दिए बयान के चलते सिद्धू का कैबिनेट रैंक गया व अब मोगा के बाद उनको स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया। दरअसल सिद्धू के मन में कोई खोट नहीं है, जो सच बोलते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com