Friday, April 18

लुधियाना के श्री ज्ञान स्थल मंदिर सुभानी में करवाए गए 278वे राशन वितरण समारोह में अच्छे काम करने वाले योद्धाओं को समाज रत्न अवार्ड से किया गया सन्मानित:- बिट्टू गुम्बर

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के श्री ज्ञान स्थल मंदिर सुभानी बिल्डिंग चौक में करवाया गया 278 वा राशन वितरण समारोह जोकि पिशले एक हफ्ते से लगातार चल रहे राशन वितरण में रोज तकरीबन 50 से लेकर 70 लेडीज को राशन दिया जाता था। कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइन का विशेष ध्यान में रखते हुए करवाया गया। समारोह में मुख्य मेहमान श्री दर्शन लाल बवेजा जी रहे।जिन्होंने आज के राशन वितरण की सेवा ली।समारोह में विशेष तौर पर समाज में अच्छे काम करने वाले योद्धाओं को समाज रत्न अवार्ड देकर संमानित किया गिया।जिसमे बीजेपी के सीनियर लीडर रविन्द्र अरोड़ा,आर डी शर्मा, श्री दुर्गा माता मंदिर से संजय महिन्द्रू बम्पी, बलबीर गुप्ता और गुरुद्वारा श्री दुख निवारण से सेवक गुरुप्रीत सिंह विंकल और समाज सेवक अनिल थापर इन सभी योद्धाओं को समाज रत्न अवार्ड दिया गिया। मंदिर सभा के प्रधान प्रवीण बजाज,कार्यकारी प्रधान बिट्टू गुम्बर, महामंत्री रमेश गुम्बर, स्टेज सेकेट्री नरेश गोयल, इनकी देख रेख में आज का राशन वितरण समारोह किया गया।समारोह में माता रानी की चौकी जोकि माँ कालका सेवक संघ के प्रमुख सेवक गुरप्रीत सिंह ने की अपनी भजन मंडली के साथ माता रानी का गुणगान किया और मंदिर सभा की ओर से एक अंगहीन को एक ट्राई सेकल दिया।लगातार एक हफ्ते से चले राशन में 425 परिवारों को राशन दिया।स्वर्गीय श्री जगदीश बजाज जी की प्रेणा से पिशले 23 सालों से ये सेवा का कुंभ चल रहा है।इस अवसर पर सेवादार रोशन लाल शर्मा,राकेश बजाज,सरला चोपड़ा, लक्की कशव,गौरव कुमार,जनकराज गोंड, रमेश हांडा,राजिंदर गर्ग एवं अन्य उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com