- हल्का दक्षिण की महिला कांग्रेस न्याय के लिए संघर्ष करती रहेगी: निक्की रियात
लुधियाना (संजय मीका ) -हल्का दक्षिण में महिला कांग्रेस की तरफ से हाथरस में रेप की शिकार हुई मनीषा को न्याय दिलाने के लिए निक्की रियात सचिव परदेश महिला कांग्रेस के नेतृत्व में केंडल मार्च किया गया जहां सारा देश मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है वही महिला कांग्रेस भी निरंतर अलग अलग जगह पर प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस नेत्री ने कहा बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ का नारा देने वाले अब कहा छुप गए हैं महिला कांग्रेस ने मोदी और योगी पर जम कर भड़ास निकाली ये नेता आरोपियों को बचाने में लगे हुए हैं मनीषा को न्याय दिलाने के लिए हम आंदोलन करते रहेंगे इस अक्सर पर नीरू शर्मा महासचिव महिला कांग्रेस, सचिव तरनजीत कोर,ग्रामीण रिपु गिल,संदीप मित्तल, अंचित खन्ना, सनी जी, वार्ड अघ्यक्ष रिना जी वार्ड प्रधान ममता जी और महिला कांग्रेस की टीम मौजूद थी ।