Thursday, April 24

किसानों के प्रति केंद्र की बेरुखी की तिवारी ने की निंदा, रुपनगर की अनाज मंडियों का किया दौरा

रूपनगर, (ब्यूरो)- श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने केंद्रीय कृषि कानूनों के विरुद्ध संघर्ष कर रहे किसानों के आंदोलन के प्रति एनडीए सरकार की बेरुखी की निंदा की है। जिसने किसानों के हितों को पूंजीपतियों के पास गिरवी रख दिया है। वह जिला रूपनगर की अलग-अलग अनाज मंडियों का दौरा करने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जहां उनके साथ पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों भी मौजूद रहे। इस अवसर पर तिवारी ने नूरपुर बेदी, तख्तगढ़ बैंस, अबिआना, भुम्मेवाल, सुखेवाल की दाना मंडियों का दौरा किया और वहां किसानों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में जाना व मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। तिवारी ने कहा कि किसान अन्नदाता है और उसे कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा धान की खरीद हेतु पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और किसानों को समय पर ही फसल की अदायगी हो रही है।
तिवारी ने अफसोस जताया कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति बेरुखी का रवैया अपनाए हुए है। जिसने किसानों के हितों को पूंजीपतियों के समक्ष गिरवी रख दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने संसद में इभी न कानूनों के प्रस्तावों के विरुद्ध आवाज उठाई थी। हाल ही में पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस किसानों के आंदोलन में साथ है।
इन अवसरों पर अन्यों के अलावा, बरिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब युवा कांग्रेस प्रधान, मेवा सिंह गिल चेयरमैन मार्केट कमेटी रोपड़, पवन दीवान चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड, गुरिंदर पाल सिंह बिल्ला उप चेयरमैन बीसी कमिशन, सुरेंद्र सिंह हरीपुर प्रधान जिला युवा कांग्रेस रोपड़, कर्म सिंह सदस्य जिला परिषद, पोमी सोनी पूर्व पार्षद, अश्वनी कुमार नूरपुर बेदी, डॉ देशराज आबियाना सदस्य जिला परिषद, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रेमदास, दर्शन सिंह ढाहे, विजय कुमार, मोहन सिंह, लाडी सैनी माजरा, कमलजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, शिंगारा सिंह, हेमराज शर्मा, जरनैल सिंह, इंस्पेक्टर राधे कृष्ण, प्रीतम मवा सहित कांग्रेसी वर्कर भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com