- माहलपुर और गढ़शंकर की अनाज मंडियों का किया दौरा
माहलपुर/गढ़शंकर,(संजय मिका)-श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर नए कृषि कानूनों के जरिए किसानों के साथ धक्का करने का आरोप लगाया है जिसका असर पूरे समाज पर पड़ेगा। तिवारी माहिलपुर और गढ़शंकर की अनाज मंडियों में धान की खरीद के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में तिवारी ने कहा कि धान की खरीद में पंजाब सरकार द्वारा किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही और उन्हें समय तक अदायगी मिल रही है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की किसान हितैषी नीतियों की प्रशंसा की, जो लगातार किसानों के साथ हर संघर्ष में खड़े हैं। वहीं पर केंद्र की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे संघर्ष को लेकर तिवारी ने कहा कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है। जिस प्रकार केंद्र ने सभी नियमों को ताक पर रखकर धक्के से इन कानूनों से जुड़े बिलों को पास करवाया और किसानों के अधिकारों पर डाका मारने का काम किया। तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में हर वक्त मौजूद है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पार्टी द्वारा लगातार इस विषय में कदम उठाए जा रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैक्टर रैलियां व जनसभाएं करके स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस किसानों के हित में लगातार संघर्ष जारी रखेगी। इस अवसर पर अन्य के अलावा, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, पंजाब लार्ज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, मार्केट कमेटी गढ़शंकर के चेयरमैन मोहन सिंह, पंकज कृपाल, हरबंस सिंह एसडीएम, जाट महासभा पंजाब के महासचिव अजय सिंह बोपाराय, ब्लॉक समिति सदस्य हरविंदर संघा, पार्षद पाली, पवन भम्मियां, जाट महासभा के हलका प्रधान बलवीर ढिल्लों, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर ठाकुर, सुभाष शर्मा, बिंदु मान, तुषार गुप्ता डीएसपी गढ़शंकर भी मौजूद रहे।