Thursday, April 24

गुरु गोरखनाथ जी है वरदानी जो मृत को जीवित कर सकते है भगत राणा सोढ़ी

  • श्री दक्षिणेश्वरी महादेव मंदिर में गुरु गोरखनाथ व गुगा जाहर वीर की चौंकी करवाई गई

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना प्राचीन श्री दशिणेश्वरी महादेव मंदिर में चेयरमैन राजीव टंडन प्रधान राजेश जैन बॉबी व संदीप थापर की अगुवाई में गुरु गोरखनाथ जी व गुगा जाहरवीर जी की चौंकी करवाई गई। जिसमें पंडित अजय  वशिष्ठ पंडित रोहताश शर्मा महंत गौरव बाबा भाजपा नेता चौधरी यशपाल महेश दत शर्मा गोल्डी सभरवाल संजीव चौधरी महादेव सेना लक्की कपूर शिव सेना पंजाब प्रिंस शर्मा नीतीश नारंग अरविंद वालिया अमित कौंडल आश्वनी चोपड़ा भानू प्रताप अमित भार्गव भी विशेष रुप से उपस्थित हुए। इसमें हवन यज्ञ करवाया गया। उपरांत भजन संघ्या व कीर्तन का गुणगान गायक सुरिंदर जी दुबारा किया गया। जिसमें भगत राणा सोढ़ी जी ने भाग लिया व भक्तों को अर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि गुरु गोरख नाथ जी  ज्वाला माई के अनन्य भक्त थे। जिनके तप व कुर्बानी के चलते गोरख टिब्बी में मां ज्वाला अभी तक ज्योति रुप में विराजमान है। मंहत जी ने बताया कि गुरु गोरख नाथ जैसा तपस्वी नाथ कोई नही है। गुरु गोरख नाथ जी के पास मृत व्यक्ति तक को जीवित करने की समर्थ शक्ति थी। बाद में भक्तों के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की गई। इस मौके पर रोहित जोशी,अजय मिश्रा, रितेश राजा मनचंदा, विनय भारती, राकेश अरोड़ा,दिनेश कालिया, परमजीत सिंह, आजाद राजीव अरोड़ा, दलीप ग्रोवर ,सुमित जसूजा ,ठाकुर हेमंत प्रताप, नीरज भारद्वाज, कुलभूषण गोयल, गौरव वर्मा ल,मयंक गुप्ता ,प्रिंस जैन ,मनप्रीत मोनु, सन्नी मदान  – मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com