Thursday, April 17

सुनेत वली दरबार के बिट्टू साईं संग सेवादारों ने देश की बेटी मनीषा की आत्म शांति के लिए पीर बाबा के समक्ष की प्रार्थना

  • कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी के तख्ते पर लटकता देखने के लिए केंद्र सरकार से लगाई गुहार।

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना  किचलू नगर स्थित इतिहासिक दरबार हज़रत पीर बाबा सुनेत शाह वली में गद्दी नशीन बिट्टू साईं संग सेवादारों और श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए देश की बेटी मनीषा की दर्दनाक हादसे का बाद हुई मृत्यु पर दुख प्रकट करते 2 मिनट का मौन धारण किया। इसके उपरांत हज़रत पीर बाबा सुनेत वाली जी के समक्ष मनीषा की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। दरबार में पहुंचे फक्कर परिवार के सदस्य गणेश सेवा संघ के प्रधान नाथ अटवाल, मनी साईं,काला साईं,राम लुबाया घोरी सरकार,बाबा मीना शाह,अरुण साईं,पम्मी साईं, हनी वालिया,प्रधान जसविंदर सिंह,डा.मंजीन्दर सिंह,काका प्रधान,राजेश अटवाल, करण व राजन सहित उपस्थित समाजसेवियों और श्रद्धालुओं ने दरबार से कैंडल मार्च निकाला।मीडिया में जानकारी देते बिट्टू साईं ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ जो दुर्घटना घटी है बहुत ही दुखदाई है। बेटियों पर जुल्म करने वाले हवस के भेड़ियों को मौत से भी बत्तर सजा मिलनी चाहिए। ताकि ऐसे हवस के दरिंदे किसी बच्ची या किसी महिला पर बुरी नजर उठाने की हिम्मत भी ना कर सके। बिट्टू साईं, नाथ अटवाल, हनी वालिया और काला साईं ने कहा कि देश की बेटी मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए आज समस्त देशवासी लड़ रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते कहा कि यूपी में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी आज तक हत्यारे जिंदा क्यों है।मौजूदा सरकार दरिंदो को मौत का फरमान सुनाने में इतना संकोच क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को फांसी पर लटकता हुआ देख ही मनीषा की आत्मा को शांति मिलेगी और उसके पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा और देशवासियों को खुशी की प्राप्ति होगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com