- बाल सुरक्षा अधिकारी को सरकार की तरफ से मदद करने को कहा
लुधियाना (रिशव )- पिछले दिनो लुधियाना सालेम टाबरी के पास हुए 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की प्रधानमंत्री आदर्श योजना समाजिक नयाय मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य मनोज चौहान ने सख़्त निंदा की। मनोज चौहान इसी मामले में पीडिता के परिवार और रेप से पीडित बच्ची को मिलने के लिए सी॰एम॰सी॰ हॉस्पिटल भी गए। मनोज चौहान ने बच्ची के पिता से मिल सारी जानकारी हासिल की और बच्ची के पिता को कहा कि इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ है। मनोज चौहान ने जिला बाल सुरक्षा अधिकारी रश्मि को फ़ोन पर कहा कि सरकार की तरफ से जितनी भी मदद इस परिवार की हो सकती हो जल्द की जाए। आरटीआई एक्टिविस्टस के पंजाब प्रधान शेम्पी खुराना, बाल कल्याण समिति से संजय माहेश्वरी, बाल अधिकार कार्यकर्ता दिनेश कुमार भी रेप पीडिता बच्ची ओर उसके परिवार से मिले।