
- आखिर कब तक देश की बेटियों की इज़्ज़त से खिलवाड़ होता रहेगा
लुधियाना (रिशव, सचिन)-उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सीनियर कांग्रेस नेता चमन लाल पपी ने कहा इस घटना ने सारे देश को झंझोर कर रख दिया है
20 दिन बीत जाने के बाद मनीषा के कातिल गिरफ्त से बाहर है श्री चमन लाल ने कहा कि दरिंदगी वाले केस का फेसला तुरंत होना चाहिए और उत्तरप्रदेश से बाहर की एजेंसी से जांच करवानी चाहिए ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की एसे जघन्य अपराध के लिए कातिलों को गिरफ्तार करके फांसी पर लटकाये ।