- राजराजेश्वरी आश्रम हैवोवाल में सुनील रावत, कुमार संजीव, और दविंदर भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया मीटिंग का आयोजन
लुधियाना (रिशव, आयुष)- जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से श्री राजराजेश्वरी आश्रम हैबोवाल में एक मीटिंग महंत सुनील रावत,कुमार संजीव, दविन्द्र भारद्वाज की अध्यक्षता में की गई मीटिंग में माँ सरस्वती पूजा के विषय पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर कुमार संजीव ने कहा आप वाद्य यंत्रों को बजाने के साथ साथ किसी ओर कार्य में भी अपने हाथ आजमाने की कोशिश करे।ताकि भविष्य में आप व आपके परिवार को किसी मुसीबत का सामना ना करना पड़े। आप आपने बच्चो को भी अच्छी शिक्षा के साथ संगीत के साथ साथ और भी काम से जोड़े।इससे आप और आपके परिवार को किसी चीज की कमी नहीं महसूस होगी।महंत सुनील रावत ने कहा कि जय मां सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मां सरस्वती पूजा का पर्व भी बढ़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।जल्द ही सोसाइटी की ओर से पर्व को सचारू रूप से मानने को लेकर टीमें बनाई जायेगी दविंदर भारद्वाज ने बताया की 2021 में 16 फरवरी को मूर्ति पूजन होगा और 17 फरवरी को मां का गुणगान होगा शिव भारद्वाज भाई मुकेश ने आए हुए सभी कलाकारों धन्यवाद् किया