- आगामी फेस्टीवल एवं वेडिंग सीजन फैशन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा अवसर: डिजाइनर ईशा धवन चोपड़ा
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-फैशन इंडस्ट्री का हब माना जाता लुधियाना शहर।इसी तरह लुधियाना के लुधियाना बाईपास के निकट कैनाल व्यू द’ मैजेस्टिक ग्रैंड रिजोर्ट में ‘रोहिषा – ए स्टाईल फॉर एव्री स्टोरी’ की ओर से ‘रंगों की तालाबंदी’ नाम से वर्चुअल फैशन शो शूट का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण के दौर में आगामी फेस्टीवल एवं वैडिंग सीजन के मद्देनजर नई कलैक्शन को पेश करना था, जो महामारी के बीच फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं को एक नया अवसर प्रदान करेगा और यह बहुत अहम सीजन रहेगा।डिजाइनर स्टूडियो रोहिषा की ईशा धवन चोपड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते आजकल लोग ज्यादा मिल नहीं रहे हैं और फैशन शो पर ज्यादा गेदरिंग नहीं होती, जिसके चलते उन्होंने वर्चुअल फैशन शो शूट करवाने के बारे में सोचा, जो मौजूदा दौर में फैशन इंडस्ट्री की एक अहम जरूरत है। आगामी एक-दो दिनों में इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी ऐसा आयोजन लाईव पेश किया जाएगा। जबकि 7-8 मॉडल्स ने रैप पर कैटवॉक किया। जिन्होंने डिज़ाइन किए हुए ट्रेडिशनल ड्रेस, ब्राइडल गाउंस, डिजाइनर साड़ी, डिजाइनर ज्यूलरी डाल कर वॉक की।वर्चुअल फैशन शो शूट में एकॉर्ड सैलून द्वारा मेकअप करके मॉडल्स का रंग जमा दिया।मॉडल्स ने शैली स्टोर की ज्वेलरी पहनकर आकर्षण बढ़ाया।।डिज़ाइनर ईशा ने बताया कि इस बारे लॉकडाउन के प्रभाव के मद्देनजर हमारा उद्देश्य लोगों को उचित रेटों पर परिधान, ज्यूलरी व अन्य सामान मुहैया करवाना है। इससे फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के कारोबार को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनके डिजाइनर स्टूडियो की ओर से घरों से काम करने वाली महिलाओं को प्रमोट किया जाता है, जिन्हें घरों में से सामान छोड़ने व लाने की फ्री सर्विस दी जाती है।