Thursday, April 24

महिला कांग्रेस ने भाजपा कार्यलय के बाहर योगी सरकार के खिलाफ रोष किया प्रदर्शन

  • मोदी व योगी राज में सुरक्षित नही है देश की बहू-बेटियां : दता/टपारिया

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-महिला कांग्रेस लुधियाना ने अध्यक्ष लीना टपारिया की अध्यक्षता में उतर प्रदेश के हाथरस व बलरामपुर में एक के बाद एक हुए गैंगरेप के बाद मौत के आगोश में गई दो दलित बेटियों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए स्थानीय घंटा घर चौंक में भाजपा कार्यलय के बाहर योगी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया । जिसमें पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता दता भी शामिल हुई । इस दौरान गैंगरेप की शिकार मृतकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिन्ट का मौन भी रखा गया । ममता दता व लीना टपारिया ने यूपी में बढ़ती गैगरेप व रेप की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में  मोदी सरकार व यूपी में योगी राज में देश की बहू-बेटियां सुरक्षित नही है आए दिन उनसे गैग रेप व रेप की घटनाएं सामने आती है । उतर प्रदेश के हाथरस व बलरामपुर में एक के बाद एक हुए गैंगरेप के बाद मौत के आगोश में गई दो दलित बेटियां इसका उदाहरण है वही पुलिस गैंगरेप के मामले को रफा-दफा करने की निति के तहत गैंगरेप पीडि़ता का अद्र्धरात्रि को ही संस्कार करवा कर आरोपियो को संरक्षण प्रदान कर रही है। उन्होने देश के राष्ट्रति से मांग की गैगरेप पीडि़तो को इंसाफ देते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए । वही योगी के शासन में चल रहे जंगलराज को समाप्त कर राष्ट्रति शासन लागू किया जाए । व सीबीआई से इसकी जांच करवाई जाए । इस अवसर पर अरूणा टपारिया,अल्का मल्हौत्रा,गुरप्रीत सिद्धू, मनीषा कपूर,रम्मी मूम,हरदीप कौर,सीमा सचदेवा,ज्योति मेहता,स्वीटी बांसल,राज खटक,सतोष जोए,राजविन्द्र कौर,गुरमीत कौर,मानसी आरती कालड़ा,अमरजीत कौर,आशा ठाकुर,किरणजीत कौर,रिंपल जौहर,राजविन्द्र कौर,मोनिका शर्मा,मंजू जयसवाल,सुखविन्द्र कौर,सोनिया कक्कड,सोनिया शर्मा,सुनीता सूद,अनीता,पिंकी सेठ,अणू,इन्दू गुप्ता,सरोज वालिया,नीलम,उषा कुमारी,मनजीत कौर,पवना कुमारी,नीलम वर्मा,सीमा ढांडा,रितू अरोड़ा,रणजीत कौर,ममता रानी,कमलेश रानी,मीना रानी,सकूनलता देवी,फूला देवी,अनार कली,प्रिंयका व अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com