
लुधियाना (रिशव,आयुष)-पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की एक मीटिंग मण्डल कार्यालय माता रानी चौक में राज्य महासचिव सुनील मेहरा,राज्य सचिव महिंद्र अग्रवाल जिला अध्यक्ष अरविंदर मक्कड, चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में की गई।इस अवसर पर राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की बात मानते हुए रविवार का लॉक डाउन व रात्रि कर्फ्यू समाप्त कर व्यापारियों को बहुत राहत दी है।जिसका व्यापार मण्डल स्वागत करता है। सुनील मेहरा ने कहा कि रविवार के लॉक डाउन को खुलवाने के लिए व्यापारियों ने बहुत संघर्ष किया।उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को 15 दिन का अल्टीमेट भी दिया था कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार का लॉक डाउन नहीं खोला तो व्यापार मण्डल के बैनर नीचे पूरे पंजाब में धरने,प्रदर्शन किए जायेगे जिसकी पुरी जिम्मेवारी सरकार की होगी।व्यापारियों के तेवर को देखते हुए आखिर सरकार को झुकना पड़ा और उसने रविवार का लॉक डाउन खोल दिया।राज्य सचिव महिंद्र अग्रवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अफसरशाही के कहने पर रोज नए फरमान जारी करते है उन्होंने व्यापारियों से कभी सलाह मशविरा नहीं किया ।जबकि सरकार बनाने में सबसे ज्यादा योगदान व्यापारियों का होता है।कैप्टन अमरिंदर सिंह को चाहिए कि वो व्यापारियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्या के बारे जानकर उसको शीघ्र हल करने का फरमान जारी करे।जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़ ने कहा कि जिस तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसेकिसानों के साथ खड़े होकर उनकी मांगों के लिए केंद्र सरकार के साथ संघर्ष कर रहे है। व्यापारियों के साथ भी खड़े होकर उनकी मांगों का हल करे।तभी व्यापार की रफ्तार को बल मिल सकेगा। चेयरमैन पवन लहर ने कहा किअगर कैप्टन सरकार विधानसभा का सैशन बुला सकते हैं व किसान प्रतिनिधियों की बैठक आपने निवास स्थान पर बुला सकते हैं तो व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे है।व्यापारियों को बिजली बिल,वैट रिफंड आज तक कुछ नहीं मिला।जिसके लिए जल्द ही पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल द्वारा एक मीटिंग कर इस पर विचार विमर्श किया जाएगा।