Friday, May 9

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई मनीषा को इंसाफ दिलवाने के लिए आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की तरफ से कैंडल मार्च

  • उत्तर प्रदेश सरकार को स्थगित करके लागू किया जाए राष्ट्रपति राज: राजीव कुमार लवली
  • देश के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफा: आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी
  • दरिंदों को दी जाए जल्द से जल्द फांसी: राजीव कुमार लवली

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- लुधियाना में आजाद समाज पार्टी वह भीम आर्मी की तरफ से उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ दिलवाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया जो लुधियाना के चांद सिनेमा से होते हुए लुधियाना जालंधर बायपास पहुंचा, जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला भी फूंका गया। मार्च की अगुवाई करते हुए  आजाद समाज पार्टी पंजाब के प्रधान राजीव कुमार लवली व मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंद्रजीत सिंह,भीम आर्मी लुधियाना के प्रधान रवि राव और अंबेदकर नवयुवक दल के प्रधान बंसी लाल प्रेमी  ने कहा कि देश की बेटी से दरिंदगी करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को भी फटकार लगाई और कहां के प्रदेश में ऐसी वारदातों होना इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। राजीव कुमार लवली और एडवोकेट इंद्रजीत ने कहा कि उत्तर प्रदेश आंकड़ों के मुताबिक देश का सबसे अधिक जुर्म वाला प्रदेश बन गया है, उन्होंने कहा कि राज्य की योगी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही जिसके कारण उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला भी फूंका। कैंडल मार्च में सैकड़ों की तादाद में लुधियाना वासी शामिल हुए जिन्होंने ना सिर्फ मनीषा बाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी उस को इंसाफ दिलाने की भी मांग की उन्होंने कहा कि आज के युग में जब नारी सब के समान है ऐसे में मनीषा के साथ ऐसी दरिंदगी होना और उसको मौत के घाट उतार देना बेहद निंदनीय है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सोई हुई सरकार को जागना चाहिए, और प्रदेश में जो ऐसी घटनाएं हो रही हैं उन पर काबू पाना चाहिए, उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली और हैदराबाद में भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं जिससे इंसानियत शर्मसार हुई है पर इसके बावजूद दोबारा ऐसी घटना होनी बेहद शर्मसार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को डिसमिस करके राष्ट्रपति राज लगाना चाहिए।इस कैंडल मार्च में शहर के बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया इस दौरान आजाद समाज पार्टी के पंजाब प्रधान और भीम आर्मी के नेता शामिल हुए जिन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की  और साथ ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए सोई हुई उत्तर प्रदेश सरकार को जगाने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि तोशी खुलेआम घूम रहे हैं। अरुण भट्टी ,रवि रॉव ,शिवचरण ,रामा चौहान ,बलराज ,डॉक्टर रंजीत सिंह ,डॉ इंदरजीत ,बलविंदर गोल्डी,एडवोकेट राम जी सुमन,डा रविंदर सरोए,रोहित,बब्लू,राजेश भारती, बंसी लाल ,कर्मराजवीर,डॉ रविंदर सरोए,शाहरूख,राहुल,रणजीत,सरपित राय,मोहम्मद मुरतजा व परमिंदर राणा,कुलवंत सिंह  आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com