- बाल सुरक्षा के अधिकारी भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आए
- बिना किसी खौफ के मांगते है भीख
लुधियाना (संजय मिका)- लुधियाना का भाई वाला चौक हो या दुगरी फुल्लावाला चौक बच्चो से बिना किसी डिपार्टमेंट के डर से भीख मँगवाई जा रही है। बच्चे रेड लाइट होते ही सड़को के बीच मे आकर सब से भीख माँगते है।ग्रीन लाइट होते ही वाहन बड़ी तेज़ी से निकलते है, जिससे बच्चो के साथ बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। जिला बाल सुरक्षा विभाग को इसकी सारी खबर होने के बावजुद कोई भी कारवाई नही की जाती। जब इसके बारे में जिला बाल सुरक्षा विभाग की अधिकारी रश्मि से बात की गई तो उनका कहना था कि जब हमारी टीम रेड करने जाती है तो उन बच्चो के कारिंदे हमारे ऊपर हमला करवा देते है और अपना पल्ला छुड़वाते हुए कहा कि पुलिस कर्मी भी हमारी कोई सहायता नही करते। जब तक कोई भी अधिकारी ऐसे कार्यवाही नही करेगा तब तक बच्चो का शोषण होता रहेगा।