- दीवान टोडरमल के आदर्शों से प्रेरित हो रही है युवा पीढ़ी : डंग
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-हिन्दू न्याय पीठ द्वारा 5 अगस्त से दीवान टोडरमल सेवा रसोई का आयोजन प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में किया जा रहा है जिसमें संगठन लोगों को 10 रूपये में भोजन थाली दी जा रही है इसके चलते तनेजा परिवार द्वारा दीवान टोडरमल सेवा रसोई में एक दिन की भोजन की सेवा दी गई। प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि जतिंदर तनेजा की बेटी नमिता तनेजा के जन्म दिन के अवसर पर तनेजा परिवार द्वारा यह सेवा दी गई हैइस अवसर पर संगठन प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि हमारे संस्कार हमारी संस्कृति का बोध हमारी युवा पीढ़ी को होना आवयश्क है तभी हम अपने धर्म अपनी संस्कृति के समृद्ध होने की कल्पना कर सकते है और हमारे लिए यह बहुत ही गर्व और ख़ुशी की बात है कि आज युवा पीढ़ी दीवान टोडरमल जी की गुरु प्रति सेवा भावना से प्रेरित होकर अपना जन्म दिन बाहर न मनाकर दीवान टोडरमल सेवा रसोई में सहयोग व् सेवा कर अपना जन्म दिन मना रहे है। इस अवसर पर तनेजा परिवार ने कहा कि गुरु प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा भावना की दीवान टोडर मल एक अद्भुत मिसाल है जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती परन्तु उनके आदर्शों को अपना कर हम अपना मानव जीवन सफल कर सकते है और यह अवसर हिन्दू न्याय पीठ द्वारा दीवान टोडर मल सेवा रसोई द्वारा हमें प्राप्त हुआ है और हम समय समय पर इसमें सेवा करते रहेंगे और युवा पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर अश्वनी कतियाल,जगदीश रिंकू,राजेश शर्मा,भूपिंदर बंगा,कृष्ण डंग,अभिषेक ,दीपक कुमार,मदन लाल डंग आदि उपस्थित हुए।