- भाई साहिब ने दी सारी टीम को शुभकामनाएं
लुधियाना (रिशव, आयुष)कुमार संजीव और हितेश भाविक जगी की नई भेट !!माँ की धुन में रहता हूं!!के रिलीज़ के बाद श्री रामशरण दरेसी के प्रमुख भाई दविंदर सूद जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे श्री कुमार संजीव ने कहा हमारे मार्ग दर्शक भाई साहिब शुभ कर्म की प्रेरणा देते हैं हिमेश भाविक जगी और कुमार संजीव ने भाई साहिब को सम्मानित किया और भाई साहब ने सारी टीम को शुभकामनाएं दीं ।