- वैट नोटिस को लेकर विभाग का घेराव करेगे व्यापारी
लुधियाना (संजय मिका )-कैप्टन सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए आपने वर्करों को संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतार रही है।वहीं व्यापारियों के काम धंधे बंद करने के लिए नित नए फरमान जारी कर रही है।जबकि लॉक डाउन में प्रशासन का सबसे ज्यादा साथ व्यापारियों ने ही दिया है उक्त शब्द पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने फील्ड गंज कुचा नंबर 9 व 7 में दुख निवारण रेडीमेड होलसेल मार्किट एसोसिएशन द्वारा आयोजत मीटिंग में कहे।ये मीटिंग दुख निवारण रेडीमेड होलसेल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान सुखमिंद्र सिंह बब्बू,उप प्रधान बलजीत सिंह,सचिव नरजीत सिंह की अध्यक्षता में की गई।मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कित्योहारी सीजन आने के कारण व्यापारियों के चेहरे पर खुशी थी।परंतु कैप्टन अमरिंदर सिंह के रविवार को लॉक डाउन करने सेl यहां व्यापारी मायूस हुआ है वहीं दूसरे राज्यो से आने वाले व्यापारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि शनिवार एवं रविवार को व्यापारी बड़ी से तादाद में होजरी का माल खरीदने लुधियाना आते हैं।परंतु रविवार को लॉक डाउन होने के कारण बाहर से आने वाले व्यापारी दुविधा में है।जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सारे देश को खोला जा रहा है।पर कैप्टन सरकार द्वारा अभी भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।जिस कारण बाहर के राज्य से आने वाला व्यापारी पंजाब आने से घबरा रहा है। प्रवीण गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार व्यापारियों को वैट के नोटिस भेज कर परेशान कर रही है।अगर सरकार ने व्यापारियों को परेशान करना बंद ना किया तो जल्द ही पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की छत्रछाया में व्यापारियों द्वारा सेल्स टैक्स विभाग का घेराव किया जाएगा।होजरी एसोसिएशन सुंदर नगर के महासचिव पवन मल्होत्रा ने कहा कि अगर सरकार ने व्यापारियों की मांगे ना मानी तो अक्टूबर में सभी व्यापारी इकट्ठे होकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में 2022 में चुनाव आने वाले है जो राजनीतिक दल व्यापारियों के हित की बात करेगा वहीं आगे 5 साल पंजाब में राज करेगा।क्योंकि सरकार बनाने में सबसे ज्यादा योगदान व्यापारी भाईयो का है।अगर अब व्यापारियों की मुश्किलों पर राजनीतिक दल आंखे मूंद कर बैठ जायेगे तो व्यापारी भी चुनाव आने पर इनकी अनदेखी करेगे।दुख निवारण रेडीमेड होलसेल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान सुख्मिंद्र सिंह बब्बू ने कहा कि अगर व्यापारी रविवार को दुकानें खोले तो सरकार को करोना महामारी फैलने का डर हैं।लेकिन सैकड़ों की तादाद में किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे है क्या वहा करोना भाग जाता है। वहीं रविवार को शराब के ठेके,रेस्टोरेंट,होटल आदि खुले होते है क्या वहा करोना नहीं आता।सिर्फ व्यापारियों की दुकानें खोलने पर ही करोना आता है।इससे साफ जाहिर है कि सरकार की नीयत में खोट है वे व्यापारियों को तबाह करने पर तुली है।जबकि सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स व्यापारी देता है। मीटिंग की समाप्ति पर एसोसिएशन के उप प्रधान बलजीत सिंह ने सुनील मेहरा को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर परमिंदर सिंह,जगदीश मल्होत्रा,परवीन गोयल, तजिंदर सिंह टिंकू,संजीव खुराना,सरबजीत सिंह,इंदुप्रीत सिंह,गगनदीप सिंह,मनप्रीत चावला,त्रिलोचन सिंह,सनी धमीजा,संजीव अग्रवाल,आदि उपस्थित हुए।