Sunday, March 16

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के विचारों को अपने जीवन में अपनाए युवा वर्ग : लीना टपारिया

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना महिला  कांग्रेस ने भारत माता के महान सपूत शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर आज जगरांव पुल स्थित प्रतिमा पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की । लुधियाना महिला  कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने  कहा कि भगत सिंह आज पूरी दुनिया में एक यूथ-आइकॉन बन चुके हैं। युवा वर्ग को चाहिए कि भगत सिंह के विचारों को अपने जीवन में अपनाते हुए, देश के हर नागरिक के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए, रचनात्मक कार्य करें। उन्होने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने साढ़े 23 वर्ष की छोटी सी आयु में ही भारत माता को गुलामी की जंजीरो से आजाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। आज भारत के 80 करोड़ युवाओं को उसी जुनून और जज्बे के साथ भारत को गरीबी, बेरोजगारी और भष्ट्राचार से मुक्ति दिलाने के लिए दिन-रात कार्य करना होगा, तभी भगत सिंह के भारत के सपने को पूरा किया जा सकता है । इस अवसर पर अरूणा टपारिया,अल्का मल्हौत्रा,गुरप्रीत सिद्धू ,सीमा सचदेवा,मनीषा कपूर,रम्मी मूम,ज्योति मेहता,गुरमीत कौर,नीलू अरोड़ा,चंदा रानी,अमरजीत रानी,सीमा ढाड़ा,प्रिति बांसल सहित अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com