
लुधियाना(संजय मिका)-लुधियाना हमबड़ा रोड पर सनी भारतीय जो कि शहीद भगत सिंह जी के चरित्र से बहुत प्रभावित है की अध्यक्षता में विसलब्लोअर टीम के राजू शर्मा जी एवं अन्य सदस्यों के साथ शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिन मनाया गया जिसमें सनी भारतीय ने भावुक होते हुए शहीद भगत सिंह को कुछ श्रद्धा के शब्द समर्पित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश के विकास में बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए और पहले विदेशी गोरे अंग्रेज हम पर राज करते थे अब स्वदेशी अंग्रेज हम पर राज कर रहे हैं विसलब्लोअर राजू शर्मा ने कहा की यह आजादी हमें बहुत बड़ी-बड़ी कुर्बानियां देने के बाद मिली है शहीद भगत सिंह जी जैसे कई शहीद फांसी के तख्ते पर झूले हैं और कई तो ऐसे भी शहीद है जिनके हमें नाम भी नहीं पता है पर हम इस आजादी का सही मोल नहीं दे पा रहे हैं रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी ने इतना भयंकर रूप ले लिया है कि अगर हमारे जनप्रतिनिधि सही काम भी करना चाहते हैं तो कार्य प्रणाली भ्रष्ट होने की वजह से वह सही ढंग से समय पर कार्य नहीं कर पाते शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन को मनाने के लिए सैम्यूल धर्मेंद्र कुमार विक्रमजीत सिंह अमनप्रीत सिंह रछपाल सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे l