- सेवा सदन सोसाइटी ने बांटा 21 जरूरतमंद महिलाओं को राशन: गुरुदेव शर्मा देवी
लुधियाना (संजय मिका ) – सेवा सदन सोसायटी की तरफ से 90 वा राशन वितरण समारोह हरचरण नगर में 21 जरूरतमंद महिलाओं को राशन बांट कर मनाया गया जिसमें हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा, भाजपा पंजाब के कैशियर गुरुदेव शर्मा देवी, ब्लॉक प्रधान विपन अरोड़ा वतोर मुख्य मेहमान शामिल हुए संस्था के अध्यक्ष विवेक मगो ने कहा ये राशन हर महीने के आखिरी रविवार को बांटा जाता है विधायक तलवाड ने कहा जरूरतमंद लोगों को राशन देना बहुत पुण्य का काम है श्री मल्होत्रा ने कहा गरीबो के मुह ने निवाला डालना पिछले अछे कर्मों का फल है गुरुदेव शर्मा देवी ने संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि संस्था की तरफ से लगातार 90 महीनों से राशन बांटा जा रहा है वो एक सराहनीय प्रयास है राशन देना कई यज्ञ करने के बराबर है इस अवसर पर चमनलाल पपी , सोहन लाल शर्मा, राहुल कुमार, राजेश लकी,राजेश बत्रा, भूषण गर्ग और राज कुमार आदि उपस्थित थे ।