- कुछ दिन से फोन पर भी मिल रही धमकियां-रितेश राजा
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शिव सेना पंजाब के प्रदेश महासचिव रितेश राजा के फाउंटेन चौंक कार्यालय के बाहर लगे फलैक्स वीरवार रात्रि कुछ शरारती तत्वों नें फाड़ डाले। कुछ दिन सें राजा के फोन पर कुछ आतंकी किस्म के तत्व धमकीयां भी दे रहे थे। मामले को लेकर रितेश राजा ने डिवीजन नंबर 8 पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। जिसको लेकर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौैके का मुआयना किया है। रितेश राजा ने पुलिस को बताया कि शिव सेना पंजाब एक राष्ट्रवासी संगठन है तथा हमेशा ही आंतकवाद का विरोध करता आया है। जिसको लेकर आंतकी संगठन अकसर गल्त हरकते करते रहते है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से उनको धमकीयां भी मिल रही थी। राजा ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ उनका संर्घष निरंतर जारी रहेगा तथा किसी प्रकार की धमकीयों से डर कर अपना स्टैंड बदलने वाले नही है। उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस को पहले भी सूचित करते रहे है,पर पुुलिस का रैव्यया हमेशा टालमटोल कर रहा है तथा सुरक्षा के नाम पर कभी कभार सिर्फ उनके कार्यालय का एक चक्कर लगाकर फोटो खींच कर कागजी कार्यवाही के अलावा पुलिस ने कुछ नही किया। उन्होंने कहा कि पुलिस फलैक्स फाडऩे वाले तथा फोन पर धमकीयां देने वालो के बारे में पता लगा कर उनको सलाखों को पीछे डाले। इस संबंधी वो शीघ्र पुलिस कमीशनर लुधियाना के ध्यान में सारा मामला लाएगे | इस मौके पर भानु प्रताप , मोती भनोट , संजीव सिंगला , हेमंत ठाकुर , रोहित जोशी , परमजीत सिंह आजाद. पंजाब हेमन्त प्रताप सिंह., प्रिंस जैन., विनोद कुमार शर्मा मौजूद रहे |