- कांग्रेस ने हमेशा की किसानों के हितों की रक्षा संजय तलवाड
लुधियाना (संजय मिका )-केंद्र सरकार की तरफ से संसद में पास किए गए किसान विरोधी बिल के खिलाफ पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड अपने हल्के के पार्षदों के साथ दुकाने बंद करवाने निकले श्री तलवाड अलग -अलग बाजारों में जा कर खुली हुई दुकानों को शांतिमय ढंग से बंद करवाया दुकानदारों को किसानो के हक में बंद करने की अपील की गई ।