- कोमोडोर गुरनाम सिंह,समाज सेवी व एतिहासकार विकास शर्मा दिल्लीं,अनिल वर्मा दिल्ली व जसवीर सिंह शख्स्यितों को किया सम्मानित
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- महान जोंधे, जरनैल, किसानी के मुक्तिदाता,शिरोमणि शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का 350वां जन्म उत्सव दिल्लीं महरौली में बाबा जी के शहीदी स्थान गुरूद्वारा महरौली साहिब दिल्लीं में बाबा बंदा सिंह बहादुर अंर्तराष्ट्रीय फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व हरियाणा इकाई के प्रधान उमरांव सिंह छीना की अगवाई में मनाया गया।
कोमोडोर गुरनाम सिंह,समाज सेवी व एतिहासकार विकास शर्मा दिल्लीं,अनिल वर्मा दिल्ली व जसवीर सिंह शख्स्यितों को बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
गुरूद्वारा महरौली साहिब दिल्ली के ज्ञानी रणजीत सिंह,ज्ञानी सुखदेव सिंह व ज्ञानी महिल सिंह को सम्मानित किया। बाबा व हरियाणा इकाई के प्रधान उमरांव सिंह ने कहा कि सरहंद की ईट से ईट खडक़ा कर पहले सिख लोक राज की स्थापना करने वाले महान जोंधे जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का 350वां जन्म उत्सव देश विदेश में मनाया जाना चाहिए। केन्द्र सरकार को किसानी के मुक्तिदाता बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर दिल्लीं से कटड़ा एक्सप्रैस वे का नाम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने 700 वर्षीय मुगल राज्य का खात्मा करके गौरवमयी एतिहास की रचना की। उन्होंने श्री गुरू नानक देव जी व श्री गुरू नानक देव जी व श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के नाम पर सिक्का व मोहर जारी की। जिस पर उकरा हुआ था।
देग तेग फतेह नुसरत बेदरंग
याफत अज नानक गुरू गोबिंद सिंह
उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर व अंर्तराष्ट्रीय फाऊडेंशन की तरफ से मांग करते है दिल्लीं (शहीदी स्थान),जम्मू कशमीर (जन्म स्थान),हरियाणा (सिख राज्य की पहली राजधानी) तीनो राज्यों की सरकारो को 16 अक्तूबर के बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्म दिवस पर सरकारी छुटृी का ऐलान करे। इस अवसर पर राजीव कोहली,निशांत शर्मा,दिशांत शर्मा, आकाश निझावन,अजय कोहली,रजिंदर कुमार,रेशम सिंह सगू और अर्जुन बावा आदि मौजूद थे।