- हिन्दू सिख एकता के प्रतीक दीवान टोडर मल्ल की हवेली की संभाल करे सरकार- प्रवीण डंग
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-जिस दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया गया उसी दिन हिन्दू न्याय पीठ द्वारा 5 अगस्त से दीवान टोडरमल सेवा रसोई का आयोजन प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में किया जा रहा है जिसमें संगठन लोगों को 10 रूपये में भोजन थाली उपलब्ध करा रही है।संगठन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि संगठन भोजन की क्वालिटी की तरफ विशेष रूप से ध्यान दे रहे है इसी के चलते दीवान टोडर मल्ल सेवा रसोई में विशेष रूप भाजपा पार्टी के पूर्व मेयर आर डी शर्मा अपने साथियों संग पहुंचे और संगठन हिन्दू न्याय पीठ के कार्य सेवा से बहुत प्रभावित हुए।प्रवक्ता प्रवीण डंग ने इस अवसर पर कहा कि सिख इतिहास में दीवान टोडर मल्ल की गुरु प्रति सेवा भावना और कुर्बानी सदैव अमर रहेगी और संगठन दीवान टोडरमल सेवा रसोई के माध्यम से युवाओं को यही संदेश देना चाहता है कि हिन्दू सिख एक है और सिख धर्म में हिन्दुओं ने भी बराबर कुर्बानियां दी है उन्होंने सरकार से दीवान टोडर मल्ल की विरासत निशानी उनकी हवेली की संभाल करने की अपील भी की जोकि आज जर्जर हालत में पहुंच चुकी है।इस अवसर पर पूर्व मेयर आर डी शर्मा ने कहा कि संगठन हिन्दू न्याय पीठ सामाजिक कार्यों के साथ हिन्दू धर्म के हितों के लिए भी वचनबद्ध है और इसमें कोई शंका नहीं है उन्होंने कहा कि दीवान टोडर मल्ल के नाम पर सेवा रसोई का आयोजन कर संगठन प्रवक्ता प्रवीण डंग ने हिन्दू सिख एकता को बल दिया है और एक नई दिशा भी जोकि युवा पीढ़ी को भी प्रभावित करेगी और वह केंद्र सरकार से दीवान टोडर मल्ल की हवेली की रखरखाव के लिए अपना पक्ष रखेंगे। इस अवसर पर हिन्दू सिख जागृति सेना से जगदीश रिंकू,भूपिंदर बंगा,पार्षद पुत्र महेश शर्मा,अंकित बत्रा प्रवक्ता भाजपा,विकास,मदन लाल डंग,दीपक आदि उपस्थित हुए।