- शिवसेना हिंदुस्तान ने केंद्र सरकार से किसानों की शंकाओं को दूर करने का किया आग्रह
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा व् राज्यसभा में पास किए गए कृषि बिल से पैदा हुई शंकाओं का कारण पंजाब व् हरियाणा सहित अन्य राज्यों में किसानों के आंदोलन पर शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा अफसोस जताया गया है।पार्टी सुप्रीमो माननीय श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर पंजाब कार्यकारी प्रमुख संजीव देम व् पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेस रिलीज करते हुए अन्नदाताओं किसानों के आंदोलन को देशहित में न बताते हुए कहा कि कृषि बिल पास करने से पहले केंद्र सरकार को किसानों की सभी तरह की शंकाओं को पूर्ण रूप से मिटाना चाहिए था।किसानों के सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर केंद्र सरकार पर गहन अफसोस जताते हुए संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि ऐसी क्या जल्दबाजी के कारण केंद्र सरकार ने कृषि बिल पास किया कि जिसमें किसानों को भरोसे में लेना जरूरी नहीं समझा गया।संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री व् केंद्र सरकार यदि वाकई किसानों के हित में इन बिलो को लाना चाहते थे तो कृषि बिल पास करने से पूर्व किसानों की सभी तरह की शंकाओं को समाप्त करना चाहिए था।उपरोक्त नेताओं ने शिवसेना हिंदुस्तान की ओर से जोरदार मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तुरन्त प्रभाव से आंदोलन कर रहे किसानों व् किसान जत्थेबंदियों से सीधे सम्पर्क करके सम्मान के साथ बिना किसी शर्त अन्नदाता किसानों की शंकाओं का समाधान करके किसानों का भरोसा व् विश्वास कायम करना चाहिए।