Friday, March 21

महिला कांग्रेस ने महिला कांग्रेस ने किसान विरोधी कानून के खिलाफ गियासपुरा में किया रोष प्रर्दशनकिसान विरोधी कानून के खिलाफ गियासपुरा में किया रोष प्रर्दशन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-किसान विरोधी कानून के खिलाफ महिला कांग्रेस ने विधानसभा दक्षिणी स्थित गियासपुरा में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजविन्द्र कौर की अध्यक्षता में रोष प्रर्दशन कर विरोध जताया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया विशेष तौर पर रोष प्रर्दशन में शामिल हुई। लीना टपारिया ने मोदी सरकार पर किसान व व्यापार विरोधी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सतासीन भाजपा नेतृत्व ने संसद में संख्या बल की  ताकत का इस्तेमाल कर बिना वोटिंग-बिना बहस ध्वनि मत से किसान विरोधी कानून बनाने का प्रस्ताव कर लोकतंत्र की हत्या की है। केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर की तरफ से किसान विरोधी बिल के पास होने के बाद दिए त्यागपत्र को नौंटकी बताते हुए टपारिया ने कहा कि बादल परिवार ने सता सुख की खातिर कैबिनट की बैठकों में तो किसान के खिलाफ बनाए जा रहे काले कानून का सर्मथन किया और अब जब किसानों ने बादल के लंबी गांव स्थित निवास का घेराव किया तो बादल परिवार ने खुद को चारों तरफ से खुद को घिरा देश त्यागपत्र तो दे दिया मगर भाजपा के साथ कायम रिश्तों पर जुबान नहीं खोली। उन्होने कहा कि अगर अकाली दल भाजपा के किसान विरोधी बिल का सर्मथक नहीं है तो तुरन्त भाजपा के साथ रिश्ते खत्म करे। इस अवसर पर अरुणा टपारिया,अल्का मल्हौत्रा,गुरप्रीत सिद्धू,रम्मी मूम,सीमा सचदेवा,मनीषा कपूर,अमरजीत रानी,ज्योति मेहता,सोनिया ध्वन,चंदा शर्मा,कमलजीत बावा,मनजीत कौर,आशा ठाकुर,नीलम वर्मा,रितू कक्कड़ अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com