Thursday, April 17

केंद्र सरकार व्यापारी वर्ग के साथ ही किसानों को खत्म करने पर आमादा है : निप्पी

  • महिला कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को जाग्रत करे : परमिंदर कौर 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-केंद्र सरकार की लोकमारू नीतिओ से त्रस्त हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है व इस कृषि प्रधान देश के रीढ़ की हड्डी किसान वर्ग को नए अध्यादेश द्वारा सड़को पर उतरने को मोदी सरकार ने विवश कर दिया उपरोक्त आरोप माई  वेय ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख अजिन्दर निप्पी ने लगाए।गत दिवस उनके नेतृत्व में एक महिला शिष्टमंडल ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी परमिंदर कौर से महिला कांग्रेस की मजबूती हेतु मिला तब उन्होंने महिला कांग्रेस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजबूत करते हुए इसके प्रसार द्वारा लोगो को केंद सरकार की जनविरोधी नीतिओ व कृषि अध्यादेश से अवगत करवाने के निर्देश दिए।अजिन्दर निप्पी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश की महिलाओं के हित मे बड़ी बड़ी घोषणाएं तोह की गई लेकिन उन्हें  अमलीजामा पहनाने में केंद्र का लचीला रुख रहा उन्होंने कहा कि आज़ इस देश का हर वर्ग बेशक व्यापारी या स्वयं रोजगार अथवा छोटे उधोग व नोकरी पेशा वर्ग सभी त्राहि त्राहि कर रहे व अब तोह मोदी सरकार ने किसानों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया व इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि केंद्र सरकार पुंजिपतियो की सरकार व निम्न वर्ग की कोई सुनवाई नही है।
देश मे महिलाओं की हालत भी बेहद चिंताजनक है कोविड के दौरान जहाँ लाखो लोगो की नोकरी व काम धंधे चौपट हो गए वही घरेलू व कामकाजी महिलाओं के लिए भी घर परिवार चलाना बेहद मुश्किल हो गया लेकिन दुर्भागवंश केंद्र की मोदी सरकार ने सिवाय अपने मंत्रियों के महिमा मण्डन  करने तथा कांग्रेस शाषित राज्यो की सरकारों को अस्थिर करने के इलावा कोई ठोस कार्य नही किया।
अजिन्दर निप्पी ने कहा उन्होंने हाईकमान से महिला कांग्रेस को मजबूत करने व सदस्यता अभियान चलाकर युवा वर्ग को भी साथ जोड़कर कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं के हित मे किये गए कार्यो से अवगत करवाने का सुझाव दिया है उन्होंने बताया कि आज़ के समय मे सोशल मीडिया आम जन तक अपनी बात पहुचाने का सबसे बढ़िया माध्य्म है व महिला कांग्रेस भी इस प्लेटफॉर्म के जरिये घरेलू कामकाजी व युवा महिलाओं को साथ जोड़ेगी।इस अवसर् पर गुरप्रीत कौर , कवलजीत कौर, गुरशरण कौर, सिमरन कौर , नीना मेहता, प्रियंका शर्मा,सरगुन सहगल, कवनप्रित कौर  व अन्य भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com