Friday, April 18

शहीद सुखदेव थापर के श्राद्ध के रुप में कोरोना वायरस से प्रभावितों के इलाज के लिए भेंट की शहीद के वंशजो ने दवाइयां

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने पितृ पक्ष में शहीद सुखदेव थापर के श्राद्ध के रुप में कोरोना वायरस से प्रभावितों के इलाज के लिए दवाइयां व अन्य जरुरी उपयोग का सामान डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा को भेंट किया। इससे पूर्व शहीद के वंशजो ने अशोक थापर , संदीप थापर गौरा के नेतृत्व में शहीद के निमित सनातन परम्परा के अनुसार श्राद्ध कर गरीब परिवारों को भोजन करवाया। अशोक थापर ने शहीद सुखदेव थापर सहित स्वतंत्रता संग्राम के अन्य गुमनाम को अर्पित श्राद्ध के रुप कोरोना प्रभावितों के इलाज के लिए दवाइयां भेंट करने की जानकारी देते हुए कहा कि पितृ पक्ष में जरुरतमंदो की सेवा ही अपने पूर्वजों के प्रति सच्चा श्राद्ध है। शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने इस भावना के साथ आज जिला प्रशासन के माध्यम से कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए दवाइयां भेंट कर अपने पूर्वज शहीद सुखदेव को श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। संदीप थापर गौरा,त्रिभूवन थापर ने सनातन धर्म के अनुयायियों से आग्रह किया कि वह पितृ पक्ष में बुर्जुगों को भोजन-पानी के साथ जरुरतमंदो की मदद करें।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com