Friday, April 18

दर्जन गाड़ियों में रोष मार्च निकाल,टेंट डीलर एसोसिएशन ने पंजाब सरकार की सोई नीतियों के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन

  • केंद्र सरकार द्वारा आदेशों के बावजूद भी पंजाब सरकार क्यों मंजूरी नहीं दे रही, शॉपकीपर्स परेशान कोरोना से तो नहीं पर बेरोजगारी से मरने की नौबत। अशोक शर्मा,जीएस खुराना

लुधियाना ,(संजय मिका ,विशाल)- पंजाब टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) के पंजाब प्रधान एसएस मक्कड़, जिला प्रेसिडेंट राज अग्रवाल और जनरल सेक्टरी शिव शंकर राय के निर्देशानुसार सिविल लाइन जोनल टीम के चेयरमैन अशोक शर्मा व जीएस खुराना की अध्यक्षता में समस्त शॉपकिपरों द्वारा पंजाब सरकार से मांग रखते हुए खाली गाड़ियां घुमा कर रोड़ शो के रूप में रोष प्रदर्शन किया।जो किचलू नगर से चलकर रोज गार्डन,स्गगु चौंक, माल रोड़ और फाउंटेन चौंक से होता हुआ हांबडा रोड़ से किचलू नगर समाप्त हुआ। इस मौके पर जानकारी देते जोनल चेयरमैन अशोक शर्मा व जीएस खुराना ने कहा कि केंद्र सरकार ने गाइडलाइन के मुताबिक विवाह, शादी, समारोह सहित अन्य कार्यकर्मो में उचित स्थान के मुताबिक 100 के करीब लोग को भीड एकत्रित की मंजूरी दे दी गई है, जिसके चलते बड़े हॉल वह पैलेसों में प्रशासन की गाइडलाइन तले 100 की भीड़ एकत्रित कर फंक्शन अत्याधिक कर सकते हैं, इसके बावजूद पंजाब सरकार द्वारा टेंट डीलर एसोसिएशन की तरफ से की गई मांग ठुकराई जा रही है, केंद्र की गाइडलाइन के बावजूद भी पंजाब सरकार 30 लोगों से अधिक की मंजूरी देने को ना मंजूर है, उन्होंने कहा कि टेंट हाउस के साथ-साथ मैरिज पैलेस ,बैंक्वेट हॉल ,कैटरर्स, लाइट एंड साउंड सहित अन्य कब काम आपसी जुड़ा हुआ है, जिनकी जरूरत हर समागम खुशी गमी, धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक सहित अन्य दिन त्योहारों पर पड़ती है। साथ ही विशेष उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनका बिजनेस बिल्कुल ठप पड़ा है उनके पास काम कर रही लेबर को अब वेतन देना भी भारी हो गया है, लेबर अपने प्रदेशों में भाग रही है,उनके जरिए चलते कई घर बेरोजगार होकर परेशानियों में गिरे हैं। शॉपकीपर्स ने कहा कि अब तो उनको घर चलाना भी बहुत मुश्किल हो गया है, यदि इसी प्रकार चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि एक-एक करके शॉपकीपर्स आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी। इस मौके पर समस्त भाईचारे ने अपील करते कहा कि कृपया उनकी मजबूरी को समझ उनके व उनके साथ जुड़कर परिवारों को बेरोजगारी के दलदल से बाहर निकालकर खत्म होने से बचाएं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक उनके कामकाज को चलाएं। साथ ही सभी ने कहा कि वह सरकार से अपील करते हैं कि समस्त भाईचारा गाइडलाइन में ही काम करेगा। इस मौके पर परविंदर सिंह,डिंपी मक्कड़, पवन कपूर, सूद टेंट, मनी नारंग, महिंदर सिंह, सोनू मक्कड़, विनोद बलूजा, रमेश गोयल हरजिंदर सिंह नीटू, गंजा साउंड,एसआरजी टैंट, विनय,वरदान, सहित केसी टेंट के डीलर मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com