Friday, April 18

हल्का पूर्वी के विधायक तलवाड ने विकास कार्यो की ॠंखला को आगे बढ़ाते हुए वार्ड नं 16 भामिया रोड पर सीमेंट की गलिया बनाने के काम कि की शुरुआत

  • अगले कुछ दिनों में वार्ड नं 2,4,ओर 21 में भी विकास कार्य शुरू किए जाएगे : विधायक तलवाड

लुधियाना (संजय मिका) -हलका पूर्वी में किए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए,आज वार्ड नंबर 16 में भमिया रोड पर गुरु नानक नगर में आर.एम.सी (सीमेंट) की गलियां बनाने के काम की शुरुआत आज हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवार , इलाका काउंसलर उमेश शर्मा और इलाका निवासियों की तरफ से करवाई गई इस मौके पर विधायक संजय तलवार जी ने बताया कि कल सुबह वार्ड नंबर-16 में खुराना कॉलोनी की गलियों मे टाइल्स लगवाने के काम की शुरुआत की जाएगी अगले कुछ दिनों में, वार्ड नंबर 2, 4, 21 में भी विकास कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, वार्ड नं। 7, 9, 10, 11, 14, 17 मैं दिल्ली हाईवे वाली सर्विस लाइन बड़ी सीवरेज लाइन और ताजपुर रोड की बड़ी सीवरेज लाइन की सफाई सुपर सेक्शन मशीनों से करवाई जा रही है इस अवसर पर अनिल कोड़ा , अमरजीत आनंद, मैकी तलवार, राजीव शर्मा, गगनदीप सोनी, सोनू अरोड़ा, अनिल खन्ना, अमिता सोनी, राघव वर्मा, मुनीश ठुकराल आदि उपस्थित थे। , डा. यूसुफ मसीह, हरीश भनोट और चतरबुज तवर के अलावा, क्षेत्र के अन्य निवासी भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com