- डीजीपी पंजाब व् पुलिस कमिश्नर लुधियाना को ऑनलाइन की शिकायत
- विदेशों में बसे कटटरपंथियों को खुश करने के लिए समुदाय में नफरत फैलाने का घिनौना कार्य कर रहे है जथेदार :- प्रवीण डंग
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-हिन्दू न्याय पीठ द्वारा गांधी नगर,शिवपुरी स्थित अपने मुख्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में किया गया पत्रकारों को अपने सम्बोधन में प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा एक समारोह के दौरान सिखों के लिए अलग राष्ट्र की मांग का समर्थन करना व् तथ्यों के पार जो भेदभाव् व्यवहार का आरोप लगाया है व् पूरी तरह से अनुचित है जोकि देश की एकता अखंडता भाईचारे को तोड़ने वाला है जिसका हिन्दू न्याय पीठ कड़े शब्दों में विरोध करती है और उनकी इस प्रतिक्रिया पर उनके विरुद्ध देश द्रोह के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग करते है जिसके चलते संगठन द्वारा लुधियाना के पुलिस कमिश्नर व् डीजीपी पंजाब को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा कर उनपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है। प्रवीण डंग ने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह ब्यान विदेशों में बैठे कटटरपंथियों को खुश करने के लिए किया है और ऐसा कर उन्होंने अपने पद का भी दुरूपयोग किया है उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत ने अपने ब्यान में कहा है कि हिन्दुस्तान में आजादी के बाद सिक्खो के साथ अन्याय होता आ रहा है उनके धार्मिक ग्रंथों का अवमानना हो रही है उनकी मर्यादाएं सुरक्षित नहीं है इसलिए वह एक अलग राष्ट्र खालिस्तान की मांग का समर्थन करते है प्रवीण डंग ने कहा कि संगठन उनकी इस प्रतिक्रिया का डट कर विरोध करते है और उनसे यही सवाल पूछते है कि जब से देश को आजादी मिली है विदेश मंत्री के पद पर सरदार स्वर्ण सिंह,देश के राष्ट्रपति पद पर सरदार ज्ञानी जेल सिंह जी,और देश के प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह रह चुके है इसके अतिरिक्त मिलिट्री के जनरल,एयरफोर्स के जनरल और चीफ इलेक्शन कमिश्नर,चीफ जस्टिस और भी बड़े पदों को आनंद डेमोक्रेटिव तरीके से कर चुका है और आज तक किसी ने भी इसका एक प्रतिशत विरोध नहीं किया है और सबसे बड़ी बात जब से भाषा के आधार पर पंजाब का गठन हुआ है तब से हमारे मुख्यमंत्री सिख हुए है लोकतांत्रिक तरीके से हिन्दू भाईचारे का भी समर्थन उनको मिलता आ रहा है जिसका तातपर्य यह है कि पंजाब में ही नहीं पुरे देश में हिन्दू सिख और सभी धर्म के लोग मिलकर रह रहे है और आज कटटरपंथियों को खुश करने के लिए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने देश को तोड़ने वाली जो अपनी घटिया प्रतिक्रिया व्यक्त की है वो देश को तोड़ने वाली है जिसकी हम सख्त निंदा करते है और साथ ही अपनी देश प्रति जिम्मेदारी समझते हुए उनके खिलाफ पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि उनके खिलाफ देश द्रोह और समुदाय में नफरत फैलाने का केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि जिस तरह कश्मीर घाटी में अलगावादियों हुर्रियत के लोगों को क़ानून का डंडा दिखाया गया है उसी तरह ज्ञानी हरप्रीत सिंह को भी देश के क़ानून का पाठ पढ़ाया जाये अन्यथा हिन्दू न्याय पीठ आने वाले समय में संत समाज के सानिध्य में बहुत विशाल धर्म संसद का आयोजन करेगी जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर बलजीत सिंह,राजेश शर्मा,योगेश धीमान,सचिन बजाज,अभी छाबड़ा,माणिक डंग,दीपक कुमार,अतुल शर्मा आदि उपस्थित हुए।