
लुधियाना (रिशव,आयुष)- सहयोग नारी शक्ति संस्था की तरफ से एक मीटिंग संस्था प्रेसिडेंट नीलु अरोडा की अधक्षता में की गईं. जिसमें संस्था प्रधान नीलु अरोडा के कहा की मीटिंग में गरीब जरूरतमंद लोगो को हर महीने राशन बाँटना ,विधवा पेंशन दिलवाने पर विचार विमर्श किया गया.नीलु अरोडा ने कहा की हमारी संस्था की तरफ से गरीब बच्चो की पढाई के लिए स्कूल फीस ओर फ्री किताबे भी बाँटी जाती हे व ज़िन ओरतो पर जुल्म किया जाता हे हमारी संस्था उन ओरतो को इंसाफ दिलाने का हर प्रयास करती है इस अवसर पर संस्था मेम्बर सुनीता द्रविड़,रजनी अरोडा,चंचल परुथी.अनिता अरोडा आदि उपस्थित थे।