Saturday, April 26

पन्नू युवाओं को गुमराह करने की साज़िशें रचना बंद करे : वरुण मेहता

  • श्री हिन्दू तख्त  पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए प्रशाशन को हर सहयोग करेगा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-सिख फार जस्टिस के प्रमुख गुरपवन्त सिंह पन्नू रिफ्रेडम 2020 के फेल होने से बौखला गया है इसलिए आये दिन कोई न कोई नया शंगुफ़ा छोड़ देता है देश हित मे कार्य करने वाले सभी संगठन पन्नू के बयानों को गम्भीरता से न ले उपरोक्त व्यक्तव्य श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने दिया उनके साथ तख्त के शहरी प्रधान रोहित शर्मा भुटटो , देहाती प्रधान विकास लखनपाल व जिला प्रमुख प्रचारक शिवम कुमार भी उपस्थित थे । मेहता ने कहा पन्नू द्वारा कभी पंजाब बंद कभी रेल रोको आंदोलन का एलान करके प्रदेश का माहौल खराब करने की साज़िशें की जा रही है  उसके ऐसे बयानों में हिन्दू संगठन व शहीदों की सोच पर पहरा देने वाले सभी नेता उसका विरोध करने की तैयारी करते है जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की नोबत आ जाती है जबकि हमे यह पता है जिस पंजाब पुलिस फोर्स ने प्रदेश से आंतकवाद का सफाया किया कांट्रेक्ट कीलिंग का पर्दाफाश किया प्रदेश में खालिस्तान समर्थकों को कुचल दिया ऐसी पुलिस फोर्स के होते हुए पन्नू या कोई भी कट्टरपंथी प्रदेश का माहौल खराब करने की हिमाकत नही कर सकता है हमे भी प्रशाशन को इन कट्टरपंथियो के खिलाफ मुहिम में सहयोग करना चाहिए। वरुण मेहता ने कहा कि श्री हिन्दू तख्त की टीम द्वारा कैनेडा व इंग्लैंड में गुरपवन्त पन्नू को जनतक तौर पर सबक सिखाया जाएगा ताकि वो पंजाब का माहौल खराब करने से बाज़ आये उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती से जुड़े तख्त के सैंकड़ो युवा वहां धर्म व राष्ट्र की ध्वजा उठाकर चल रहे है व बहुत जल्द ही पन्नू को थप्पड़ मारे जायेगे। वरुण मेहता ने कहा कि तख्त द्वारा आंतकवाद के पीड़ितों को उनका हक दिलवाने व फाँसी की सज़ा प्राप्त आंतकियो को सज़ा दिलवाने हेतु 10 अक्टूबर से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा उसकी तैयारियों हेतु जल्द ही तख्त द्वारा 15 सितंबर से सदस्यता अभियान चलाकर नई नियुक्तियां की जाएगी। इस अवसर पर अजय शर्मा , दीपक क्लोत्रा , वीनस शर्मा , संतोष भारती , दीपक सिंह, सोनू सूद, दीपक पासवान , रवि कुमार , शुभम शर्मा , नरिंद्र क्लोत्रा , पवन कुमार , दिवाकर पण्डित , राजू कुमार , हरीश कुमार , विपुल कुमार व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com