- सडक़े में पड़े खड्डे में लगवाए विकास के बूट्टे – रितेश राजा
लुधियाना,,(संजय मिका ,विशाल)-कहने को तो लुधियाना को स्मार्ट सिटी कहा जाता है,पर असल में विकास के नाम लुधियाना के सडक़ो में सड़क़ कम खड्डे अधिक नजर आ रहे है। पर हैरानी है कि सरकार तथा सरकार में शामिल होने का दावा करने वाले राजसी प्रतिनिधियों को शायद यह $खड्डे नजर नही आ रहे। लोग हादसों का शिकार हो रहे है तथा परेशान है,पर सरकार है कि बेचारी सो रही है। इसी बात से परेशान व सरकार को कुंभकर्णी नींद जगाने के लिए समाज सेवी व शिव सेना पंजाब के प्रदेश महासचिव रितेश राजा ने आज शहर में अनोखा प्रदर्शन किया गया है। रितेश राजा ने बताया कि सडक़ो के खड्डो को भर कर वहां पर सरकारी विकास के प्रतीक के रुप में पौधे लगाए गए । उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत 12 सितंबर को फुल्लावाला चौंक से की गयी । यदि संकेतात्मक कार्यवाही के बाद भी प्रशासन नही चेता तो शहर की मुख्य सडक़ो पर विकास के पौधे लगाने की मुहिम शुरु कर दी जाएगी इस मौके पर मशहूर इंडस्ट्रियल पुष्पिंदर होरा , कुंदन जिव्वा , महेश जस्सा , उपस्थित थे |